14
May
भारत में निःसंतानता की समस्या तेजी से बढ़ रही है, संतान की चाह रखने वाले करीब 28 मीलियन दम्पति इससे प्रभावित हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए निःसंतान दम्पतियों को इसके कारण और उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए देष की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ की ओर से निःशुल्क निः संतानता परामर्श शिविर का आयोजन पुर्णिया में किया जा रहा है। यह षिविर 15 मई को जी.डी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एनएच 37, हैबरगांओ, नगांव में लगेगा। शिविर में इन्दिरा आईवीएफ के आईवीएफ विशेषज्ञ परामर्श देने के लिए मौजूद रहेंगे। शिविर में निःशुल्क पंजीयन…