Bhutan Gate

भूटान ने सामान भत्ता पर लगाया ब्रेक, पर सतत विकास शुल्क से पीछे हटने को तैयार नहीं

भूटान ने सामान भत्ता पर लगाया ब्रेक, पर सतत विकास शुल्क से पीछे हटने को तैयार नहीं

उत्तर बंगाल के पर्यटन संगठनों और कारोबारियों की अपील पर सकारात्मक रूप अपनाते हुए भूटान ने भारतीयों के लिए बैगेज अलाउंस अर्थात  'सामान भत्ता' पर  फिलहाल रोक लगा दिया है। हालांकि, भूटान में भारतीयों के रात भर ठहरने के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट फीस अर्थात सतत विकास शुल्क लागू रहेगा। भूटान सरकार ने एक सर्कुलर के जरिए जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन और जयगांव विकास प्राधिकरण को इस बात  की जानकारी दी है। गौरतलब है भूटान से भारत में बड़ी मात्रा में डोलोमाइट, सीमेंट, सब्जियां और आलू आयात किए जाते हैं। सिर्फ जयगांव ही नहीं, सिलीगुड़ी के कई कारोबारी भूटान से व्यापारिक रिश्ते से जुड़े हैं।…
Read More