26
Oct
आर्यन खान ड्रग्स केस में मंगलवार को अहम सुनवाई शुरू हुई. इसमें आर्यन खान की ओर से कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया गया है कि NCB पर लग रहे लेन-देन के आरोपों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह भी कहा गया है कि वो प्रभाकर साइल या किरण गोसावी को भी नहीं जानता. आर्यन की तरफ दिए एफिडेविट में यह भी कहा गया है की वो प्रभाकर सेल को नही जानता न उसका कोई लिंक है.अभी हाल मे जो आरोप प्रत्यारोप लग रहे है उनका मुझ से कोई लेना देना नही है, ये NCB के अधिकारियों और राजनीतिक लोगो के बीच…