मर्डर केस में आरोपी सुशील कुमार ने रेड टी-शर्ट में दी स्माइल

सागर धनकड़ हत्याकांड में आरोपी पहलवान सुशील कुमार के साथ दिल्ली पुलिसकर्मियों के फोटोसेशन पर सवाल उठ रहे हैं।  सूत्रों के मुताबिक-ये तस्वीरें मंडोला जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्टिंग के दौरान की हैं।   इन तस्वीरों में दिल्ली पुलिस के बावर्दी इंस्पेक्टर और कैदियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीरों में सुशील भी लाल रंग टीशर्ट पहने मुस्कुराकर फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तो सवाल उठने भी लाजिमी हैं कि एक आरोपी के साथ इस तरह से फोटो सेशन क्यों करवाया जा रहा है। बता दें कि सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड शिफ्ट किया गया है। उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 2 भेजा गया है। हालांकि प्रशासन ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुशील को दुबई में बैठे गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप काला से खतरा है।   जब सागर धनकड़ को पीटा गया था तो उसके सात सोनू महाल भी था जो इस केस का चश्मदीद गवाह है और काला जठेड़ा का भांजा है।  

गौरतलब है कि सागर धनकड़ केस में पुलिस ने 11वें आरोपी जुडो कोच सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मामले का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जब सुशील कुमार अपने साथियों के साथ मॉडल टाउन इलाके से सागर को किडनैप करने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस के हाथ वारदात के समय सुशील के पहने कपड़े और मोबाइल फोन अभी तक नहीं लगा है।  

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *