गुवाहाटी से 10वीं कक्षा का विद्यार्थी लीड के ‘सुपर 100’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिये चुना गया

गुवाहाटी के एनपीएस इंटरनेशनल स्‍कूल के विद्यार्थी हृदयंगम देउरी उन शीर्ष सौ विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्‍हें स्‍कूल एडटेक लीड के ‘सुपर 100’ के लिये देशभर से चुना गया है। ‘सुपर 100’ भारत में लीड-पावर्ड सीबीएसई स्‍कूलों की कक्षा 10 (शैक्षणिक वर्ष 2022-23) के शीर्ष सौ विद्यार्थियों के लिये विशेष रूप से तैयार किया गया कोचिंग, ट्यूटरिंग और मेंटरिंग का प्रोग्राम है। हृदयंगम को भारत की सबसे बड़ी स्‍कूल एडटेक कंपनी लीड के एक-वर्षीय प्रोग्राम के लिये पूरी छात्रवृत्ति मिली है। लीड के सुपर 100 प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा में 9000 से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। यह प्रोग्राम टियर 2+ कस्‍बों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये निजीकृत शैक्षणिक मार्गदर्शन, अध्‍यापन और अभ्‍यास प्रदान करता है।

लीड का सुपर 100 प्रोग्राम अवसर की उस असमानता को दूर करने के लिये तैयार किया गया है, जो शैक्षणिक उत्‍कृष्‍टता की होड़ में भारत के छोटे कस्‍बों के गुणी विद्यार्थियों के सामने होती है। लीड ने अपने सुपर 100 विद्यार्थियों की कोचिंग, ट्यूटरिंग और मेंटरिंग के लिये गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्‍ययन और हिन्‍दी में भारत के सर्वश्रेष्‍ठ में से कुछ शिक्षकों को लिया है। यह प्रोग्राम टियर 2+ भारत के सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थियों की मेट्रो के अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने में मदद करेगा। इसमें समय के प्रबंधन की रणनीतियाँ और बराबरी से सीखने के अवसर होंगे।

लीड के सह-संस्‍थापक एवं सीईओ सुमीत मेहता ने कहा, “मैं गुवाहाटी से सुपर 100 छात्रवृत्ति पाने वाले हृदयंगम देउरी को उनकी उपलब्धि और अपने शैक्षणिक लक्ष्‍यों की प्राप्ति में कड़े परिश्रम के लिये हार्दिक बधाई देता हूँ। प्रतिभा हर बच्‍चे में है, लेकिन भारत के छोटे कस्‍बों के सर्वश्रेष्‍ठ विद्यार्थी अक्‍सर संसाधनों और सहयोग तक पहुँच की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। सुपर 100 के साथ लीड यह सुनिश्चित कर रही है कि ऐसे विद्यार्थियों को भी अवसर मिले, ताकि वे नेशनल बोर्ड टॉपर्स के रूप में अपना उचित स्‍थान पा सकें।”

एनपीएस इंटरनेशनल स्‍कूल के हृदयंगम देउरी ने कहा, “कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना मेरा सपना है। लीड के सुपर 100 प्रोग्राम के कारण मैं अब अपने सपने को पूरा करने के एक कदम करीब आया हूँ। यह अवसर देने के लिये मैं लीड और अपने स्‍कूल का धन्‍यवाद करता हूँ और मुझे भारत के सर्वश्रेष्‍ठ अध्‍यापकों में से कुछ से सीखने का इंतजार है। मुझे लीड सुपर 100 फाइनलिस्‍ट होने पर गर्व है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि इस प्रोग्राम का सबसे बढ़िया इस्‍तेमाल करूं!

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *