भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना और ओमिक्रॉन ने जमकर रफ्तार पकड़ी है| इसको देखते हुए भारत सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए एक गाइलाइंस जारी की है. इसके मुताबिक, विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन जरूरी होगा| आठवें दिन यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा| यह गाइलाइंस आज से जारी हो रही है|
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण को रोका जा सके| स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर ये निर्णय लिया कि विदेश से आने वालों को तुरंत ही बाहर निकलने या इधर उधर घूमने की इजाजत नहीं होगी| उन्हें पहले होम क्वारंटीन में रहना होगा| इसके आठ दिन बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा|
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश भर में 69,959 मरीज ठीक भी हुए. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.36 फीसदी है| वहीं 277 और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,213 हो चुकी है, यह कुल मामलों का 1.35 फीसदी है| नए मामलों में पॉजिटिविटी रेट 10.64 फीसदी दर्ज की गई| वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.85 फीसदी हो गई है| इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रविवार को देश भर में 15.79 लाख सैंपल की टेस्टिंग हुई| देश में अब तक 69.31 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच हो चुकी है|
वहीं सोमवार को कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 428 मरीजों की पुष्टि हुई. देश में इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या भी तेजी से फैल रही है| स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के अब तक 4,461 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,711 लोग ठीक भी हुए| ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 1,247, राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479, केरल में 350, उत्तर प्रदेश में 275 और गुजरात में 236 हैं| अब तक देश के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं|