फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर 20 करोड़ की आयकर चोरी का आरोप लगा है. साथ ही उनके चैरिटी ट्रस्ट पर भी विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इस मामले में अब सोनू सूद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आपको हमेशा कहानी का अपना पक्ष बताने की जरूरत नहीं है, यह समय बताएगा. मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है. एक अनमोल जीवन बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए मेरी नींव का एक-एक रुपया अपनी बारी का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा, कई मौकों पर, मैंने ब्रांडों को मानवीय कारणों से भी अपनी एंडोर्समेंट फीस दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ाता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था, इसलिए पिछले चार दिनों से आपकी सेवा में नहीं आ पाया था. यहां मैं पूरी विनम्रता के साथ फिर से वापस आ गया हूं. आपकी विनम्र सेवा में, जीवन भर के लिए.’ उन्होंने आखिर में कहा, ‘कर भला, हो भला’. अंत भले का भला (एक अच्छा काम हमेशा आता है)। मेरी यात्रा जारी है. जय हिन्द.’
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,
— sonu sood (@SonuSood) September 20, 2021
हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है” 💕 pic.twitter.com/0HRhnpf0sY
आपको बता दें कि सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन किया. बुधवार को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी.