शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार,अश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने का आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। राज पर आरोप है कि, वह अश्लील फिल्में बनाने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कुछ एप्लीकेशन पर अपलोड करने का काम करते हैं। एक्ट्रेस के पति की गिरफ्तारी की खबर बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक पर आग की तरह फैल गई है। दरअसल, क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल टीम ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद एक्ट्रेस के पति से घंटों तक पूछताछ भी की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार किया गया। राज की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की तरफ से बताया गया है कि, फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि वह इसके मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं, इसको लेकर क्राइम ब्रांच के पास पर्याप्त सबूत हैं।

अश्लील वीडियो मामले में ऐसे आया राज कुंद्रा का नाम

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज कुंद्रा का नाम जांच में तब सामने आया, जब प्रॉपर्टी सेल ने इस पूरे मामले में यूके की एक प्रोडक्शन कंपनी ‘केनरिन’ की संलिप्तता पाई, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इस प्रोडक्शन हाउस के एग्जीक्यूटिव उमेश कामत को गिरफ्तार किया। उमेश, राज के पूर्व कर्मचारी थे और उन पर सोशल मीडिया पर आठ से दस अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप था। उमेश की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ कि, राज कुंद्रा की ‘केनरिन’ में हिस्सेदारी है।

हालांकि, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने के बाद, उनका जेजे अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस ले जाया गया। राज कुंद्रा ने अपनी पूरी रात यहीं पर बिताई है। मंगलवार को राज कुंद्रा को 37वें एस्प्लेनेड मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा। राज कुंद्रा के खिलाफ 4 फरवरी 2021 को मुंबई के मालवानी थाना क्राइम ब्रांच ने अपराध संख्या- 103/2021 के तहत मामला दर्ज किया था। राज कुंद्रा पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 293, 420, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धारा 67 और 67A सहित अन्य धाराएं लगाई गई थीं।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की एक टीम ने मलाड पश्चिम के मड गांव में अश्लील वीडियो बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया था। क्राइम ब्रांच ने अश्लील वीडियो बनाने की सूचना के आधार पर इस इलाके में छापेमारी की, जहां पर न्यूड फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस गिरोह से जुड़े लोग फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा रोल दिलवाने के बहाने मासूम लड़कियों और महिलाओं को अश्लील वीडियो और पोर्नोग्राफी के दलदल में धकेलने का काम करते हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने अब तक दो एक्टर्स, एक लाइटमैन और दो महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लोग मिलकर वीडियोग्राफर, फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम करते हैं।

दावा किया गया है कि, इस गिरोह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘होथिज मूवीज’ नाम की एक एप्लीकेशन बना रखी है, जहां पर सारी वीडियोज को अपलोड किया जाता है। इन अश्लील वीडियो को देखने के लिए इस एप्लीकेशन की सदस्यता लेनी पड़ती है, जिसके लिए रुपयों का भुगतान करना होता है। इस गिरोह के पास कुछ और भी ऐसे ही मोबाइल एप्लीकेशंस हैं।

फिलहाल, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं और अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो जरूर दें।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *