16 से खुलेंगे स्कूल, सफाई व जीर्णोद्धार जोरों पर

राज्य के सभी स्कूल 16 नवंबर से खुलने जा रहे हैं। स्कूल खुलने के मद्देनजर स्कूल के जीर्णोद्धार व रखरखाव का काम जोरों पर है। हैमिल्टनगंज हाई स्कूल में भी साफ़ सफाई का काम जोरों पर हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि लम्बे समय तक बंद रहने के कारण स्कूल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। यदि सरकार से जल्द ही राशि मिल जाती है तो स्कूल की मरम्मत कराने में आसानी होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षाओं को पहले से ही पढ़ने के लिए उपयुक्त बनाया गया है, लेकिन लम्बे समय तक स्कूल बंद रहने से प्रयोगशाला व कंप्यूटर ख़राब हो गए हैं। इसके अलावा लैब की कुछ चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं है । इसकी मरम्मति आवश्यक है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *