Farrukhabad जेल में बवाल, बंदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने किया पथराव, डिप्‍टी जेलर सहित 30 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद जेल में बड़ा बवाल हुआ है। यहां जिला जेल में बंद एक कैदी की डेंगू से इलाज के दौरान मौत के बाद क़ैदियों के बीच हालात बेकाबू हो गए। साथी कैदी की मौत से नाराज कैदियों ने जेल में पथराव किया और आग लगा दी। इस दौरान आग की लपटें देख अन्य कैदियों में भी हड़कंप मच गया, जिसके बाद जेल का अलार्म बजा दिया गया। 

जेल में हुए बवाल में 32 कैदी और 30 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में हुए बवाल में एक सिपाही और एक कैदी गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक सिपाही के पेट में गोली लगी है जबकि सिपाही की आंख में पत्थर लगा है, दोनों को ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रविवार सुबह जिला जेल को बंदियों ने अंदर अपने कब्जे में कर लिया और बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया| इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया लेकिन बंदी जेल के भीतर हंगामा करते रहे थे| जानकारों के अनुसार बंदियों ने जेल के अंदर आगजनी भी की| मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल (Fire team) को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया है|

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar meena) ने बताया कि जेल में पथराव के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं लेकिन फिलहाल जेल की स्थिति काबू में है और सब कुछ नियंत्रण में है| पुलिस अधीक्षक ने डिप्‍टी जेलर पर भी हमले की पुष्टि की है| इस सिलसिले में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कोई ब्यौरा देने से इन्कार कर दिया और कहा कि घटना की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *