पेट्रोल डीज़ल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ आरएसपी ने खोला मोर्चा, पीएम का फूंका पुतला

163

मालदा जिले के आरएसपी नेताओं ने पेट्रोल व डीज़ल समेत रसोई गैस के दाम बढ़ने के खिलाफ सोमवार को मिट्टी के चूल्हे पर लड़की से खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। आरएसपी समर्थकों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी  फूंका। आरएसपी नेता और कार्यकर्ता ने सोमवार को मालदा के फोयारा मोड़ पर  पेट्रोल, डीज़ल   तथा रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। बताते चले पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ने के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल भी इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है।  इसी क्रम में सोमवार सुबह मालदा जिले में आरएसपी नेताओं ने शहर के फोयारा मोड़ में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ धरना दिया।  प्रदर्शन में शामिल आरएसपी समर्थक  गैस सिलिंडरों पर माला पहनाकर और मिट्टी के चूल्हे में रोटी पकाकररसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ शानदार तरीके से प्रदर्शन किया।   इतना ही नहीं आरएसपी समर्थकों ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीति को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी  फूंका।