अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास रॉकेट से अटैक किया गया| रॉकेट काबुल के रिहाइशी इलाके में आकर गिरा| रॉकेट से हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों पर रॉकेटअटैक अमेरिका ने किया है|
काबुल एयपोर्ट (Kabul Airport) के पास जिस रिहाइशी इलाके में रॉकेट से हमला किया गया है, वहां चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया| देखते ही देखते इलाके में अफरातफरी मच गई| घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज शुरू किया गया है|
जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी हमला काबुल एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट के पास हुआ है| इस हमले में दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है| हालांकि नुकसान का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सका है| लेकिन इस आत्मघाती हमले से अफगानिस्तान में फंसे लोगों में डर बढ़ने लगा है| खास बात ये है कि रविवार सुबह को ही अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास आतंकी अटैक होने की चेतावनी दी थी और एयरपोर्ट के गेट का जिक्र किया, और अब एयरपोर्ट के उसी नॉर्थ गेट के पास ये अटैक हुआ है|
आज सुबह ही अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के पास एक और आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया था| अमेरिकी विदेश विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिकी नागरिकों को इस वक्त एयरपोर्ट और उसके सभी गेटों की ओर जाने से बचना चाहिए| इस चेतावनी में खासतौर से दक्षिण (एयरपोर्ट सर्किल) गेट और एयरपोर्ट के उत्तरपश्चिम की ओर पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के समीप वाले गेट का जिक्र किया गया है|