आदिवासी सेंगेल अभियान के भारत बंद के तहत खोड़ीबाड़ी में पथ अवरोध  

आदिवासी सेंगेल अभियान ने आज भारत बंद का आह्वान किया है और इसी के तहत पूरे राज्य के साथ खोरीबाड़ी में भी आदिवासी संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत खोरीबाड़ी के पीडब्लूडी जंक्शन पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 को जाम कर दिया गया। पथ अवरोध कर सरना धर्म नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया गया। खोरीबाड़ी पीडब्लूडी जंक्शन पर बंद के कारण सड़क जाम हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला पुलिस के सीआई-एसडीपीओ समेत खोरीबाड़ी थाने की बड़ी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पथ अवरोध के कारण  ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जिला अध्यक्ष रेणुका मार्डी ने कहा कि यह बंद सरना धर्म कोड की मांग को लेकर है। इस मांग को लेकर पहले भी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से गुहार लगाई जा चुकी है। सरना कोड की मांग से आदिवासी वंचित हैं.अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन जारी रहेगा।

By Priyanka Bhowmick