जलपाईगुड़ी में भी रथयात्रा की धूम ,श्रदालुओं ने खींचा रथ

221

पूरे देश के साथ साथ सोमवार को  जलपाईगुड़ी में भी रथयात्रा के अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गयी। आज जलपाईगुड़ी के  तीस्ता नदी के  किनारे शारदापल्ली में  पूरे विधि विधान के साथ रथयात्रा उत्सव  का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ की पूजा कांसे की घंटियां और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ की गयी। हर्षोल्लास के बीच तीस्ता नदी के किनारे से युवाओं का एक समूह तीस्ता नदी के किनारे सड़क पर रथ की रस्सी खींची । उनके साथ अन्य भक्त गण  ही मौजूद थे। तीस्ता नदी के किनारे के लोगों ने सोमवार को अत्यंत भक्ति के साथ रथ यात्रा का जश्न मनाया। हालांकि, कोरोना महामारी  के मद्देनजर  इस साल रथ यात्रा उत्सव में पुलिस प्रशासन ने केवल बीस लोगों को रथ की रस्सियां खींचने की अनुमति दी थी। जिस वजह से  आज रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ नहीं देखी गयी। गौरतलब है इलाके के रहनेवाले गोपाल सरकार की पहल पर पिछले कुछ वर्षों से यहां रथ यात्रा उत्सव आयोजित किया जाता रहा है। यहाँ के लोगों ने बताया कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए सुबह कुछ लोगों को  जुलूस निकाला गया। रथ यात्रा उत्सव के अवसर पर यहां हर साल विशाल मेले का आयोजन किया जाता है पर इस बार मेला नहीं लग रहा है।