साइना नेहवाल पर रंग दे बसंती के एक्टर सिद्धार्थ ने किया विवादित ट्वीट, महिला आयोग ने FIR का दिया आदेश

साउथ सिनेमा के स्टार सिद्धार्थ अपने विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं| भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को लेकर सिद्धार्थ ने द्विअर्थी ट्वीट किया था, जिसपर अब राष्ट्रीय महिला आयोग नोटिस भेज रहा है और एक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं|

दरअसल, साइना नेहवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया था| जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में सुरक्षा हुई चूक पर चिंता व्यक्त की थी| साइना नेहवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि अगर खुदके प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है| पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं|

साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट किया था| जिसमें उन्होंने द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया और आगे लिखा कि शेम ऑन यू रिहाना|

एक्टर सिद्धार्थ के इस ट्वीट पर लोगों ने आपत्ति जताई और महिला आयोग को इसकी शिकायत की| विवाद के बाद सिद्धार्थ ने सफाई भी दी और कहा कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है|

बता दें कि नेहवाल ने पंजाब के बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले को कुछ 20 मिनट के लिए रोके जाने पर चिंता जताई थी क्योंकि पिछले सप्ताह किसानों का विरोध करके सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया था।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता नेहवाल ने ट्वीट किया, ‘कोई भी राष्ट्र अपने खुद के सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता, अगर उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं कड़े शब्दों में अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। भारत मोदी के साथ है।’

साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया की छोटी ***** चैंपियन … ईश्वर का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं।

वहीं, इस पूरे मामले पर साइना के पिता हरवीर सिंह नेहवाल की भी टिप्पणी भी सामने आई है। साइना के पिता ने कहा कि उन्होंने (अभिनेता सिद्धार्थ) जो कुछ भी कहा वह बहुत गलत है। उन्होंने साइना के खिलाफ बेहद गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, चाहे उन्होंने जानबूझकर या अनजाने में ये टिप्पणी की हो।

वहीं, इस पूरे मामले पर साइना के पति व बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने नाराजगी व्यक्त की है। नेहवाल के समर्थन में आकर उन्होंने सिद्धार्थ के ट्वीट की निंदा की है। पारुपल्ली ने ट्विटर पर लिखा कि यह हमारे लिए परेशान करने वाला है … अपनी राय व्यक्त करें लेकिन बेहतर शब्दों का चयन करें।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *