जया बच्चन का बीजेपी पर नया हमला

401

समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने एक बार फिर केंद्र की सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह से इन लोगों ने किसानों से माफी मांगी है. उसी तरह से ये सांसदों से भी माफी मांगेंगे. बच्चन ने कहा कि जिस तरह से ये सरकार काम कर रही है. वह निंदनीय है.

उन्होंने कहा, “हमारे सांसद बैठे हैं. उनका निलंबन वापस नहीं हो रहा. यह न्याय नहीं है लेकिन इस सरकार से यह उम्मीद करना बेकार है. इन लोगों ने किसान से माफी मांगी है. अब इन सांसदों से भी माफी मांगेंगे.” 

राज्यसभा में कल बीजेपी को श्राप देने के सवाल पर बच्चन ने कहा, “नाराज थी. इस वजह से श्राप दिया. होना तो चाहिए ही इनके बुरे दिन जल्द आने वाले हैं.”

सपा सांसद ने कहा, “मीडिया को भी सरकार के गलत काम पर बोलना चाहिए. वे लोग मीडिया को धक्का और गाली दे रहे हैं. सबकी जिम्मेदारी है. निष्पक्ष होकर आवाज उठाएं. ये उल्टी गंगा में नहाकर आये हैं. वहां उनके सब पाप धुल गए, लेकिन गंगा मैली हो गई, उनके जो भी पाप धुले, वह गंगा में ही गए.”

बता दें कि समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्‍चन  कल (सोमवार को) संसद में नारकोटिक्‍स ड्रग्‍स बिल पर चर्चा के दौरान सत्‍ताधारी दल के एक सदस्‍य की टिप्‍पणी से खफा नजर आईं. जया ने कहा था, “आप लोगों के बुरे दिन आएंगे, मैं आपको श्राप देती हूं.” इस दौरान उन्‍होंने ‘चेयर’ पर भी विपक्ष की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया. ‘चेयर’ को संबोधित करते हुए जया ने कहा, ‘आपको निष्‍पक्ष रहना चाहिए और किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं करना चाहिए.’  उस समय पीठासीन अध्‍यक्ष भुवनेश्‍वर कलिता थे.