27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में राज कुंद्रा, पोर्नोग्राफी की कमाई से ऑनलाइन सट्टेबाजी का शक

302

मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था और आज उसकी रिमांड खत्म हुई, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें और रयान थोर्पे को 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला लिया। मुंबई पुलिस ने कोर्ट में इसकी मांग की थी। पुलिस ने कोर्ट के सामने ये भी कहा है कि उन्हें शक है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया गया। इस वजह से बैंक अकाउंट के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए। 

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके गिरफ्तार पति राजकुंद्रा के घर पर पुलिस ने छापा मारा है और घर की तलाशी ली जा रही है। पुलिस राज कुंद्रा को भी वहां लेकर पहुंची है। मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बताया कि पुलिस को शक है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया गया। यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए। 

गुरुवार को करवाई गई मेडिकल जांच
राज कुंद्रा को गुरुवार को क्राइम ब्रांच मेडिकल जांच के लिए ले गई थी। वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं। हालांकि, उन्‍होंने डॉक्‍टर से नींद नहीं आने और बेचैनी की श‍िकायत जरूर की है। राज कुंद्रा को सोमवार देर रात 11 बजे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को मेड‍िकल जांच के बाद राज और उनकी कंपनी के आईटी हेड रायन थार्प को किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्‍हें 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था।

श‍िल्‍पा शेट्टी को समन नहीं भेजेगी पुलिस!
पोर्नोग्राफी केस में पुलिस के हवाले से यह भी जानकारी दी गई कि राज कुंद्रा की पत्‍नी और ऐक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी का अभी इस मामले में कोई लिंक सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस श‍िल्‍पा शेट्टी को पूछताछ के लिए समन नहीं करने वाली है। पुलिस राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्‍म रैकेट का मास्‍टरमाइंड मान रही है। उनके ख‍िलाफ 4 फरवरी को मालवानी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।