प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: माताओं-बहनों को मिल रही सुविधाओं का परिणाम है भाजपा की जीत

74

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपनी दूसरी सभा जौनपुर में की। उन्होंने विपक्ष को आईना दिखाते हुए कहा कि विपक्ष ईवीएम-ईवीएम चिल्लाता है। यह ईवीएम का खेल नहीं है। माताओं-बहनों को मिल रही सुविधाओं का परिणाम है।
पीएम मोदी ने कहा कि सबको घर मिल रहा है। घर नहीं पक्का घर। पहले होता था कि घर,दुकान,गाड़ी,खेत है तो पति या पुत्र मालिक रहता था। मोदी ने कहा कि यह नहीं चलेगा। मोदी जो देता है,वह महिलाओं के नाम पर है। लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जाएगा।
पीएम मोदी ने सभा में मौजूद जनसमूह से कहा कि वे अपने गांव में सबके घर जाएं। जिन्हें मकान नहीं मिला है। या कोई योजना नहीं मिली है। तो उनका नाम पता लिखकर मुझे भेजिए। उन्हें पक्का घर मिलेगा। यह मेरी भक्ति है।

उन्होंने कहा कि बिजली दिया तो लोग आकर कहते थे कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा है। कौन भरेगा। अब हमने तय किया है कि आपकी बिजली का बिल जीरो होगा। सोलर योजना के तहत सबको जोड़ा जाएगा। अपने खर्च से बची बिजली सरकार खरीदेगी। मतलब कमाई भी कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी की एक और गारंटी है। 70 साल से ऊपर वाले व्यक्तियों की चिंता आपको नहीं करनी होगी। उसकी चिंता आपका बेटा मोदी करेगा। उससे बचे हुए पैसे से बच्चों का भविष्य संवारिए।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच सौ साल के बाद राम मंदिर मिला है। पूरा देश खुश है। दुनिया में रहने वाला हर हिन्दुस्तानी खुश है। लेकिन ये लोग गाली दे रहे हैं। सपा के शहजादे, उनके चाचा मजाक उड़ाते हैं। वोट पाने के लिए हद पार कर जाते हैं। 21वीं सदी है। तीन तलाक का झंडा लेकर घूम रहे हैं।