पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर बोले PM, यह UP के विकास का एक्सप्रेसवे है

256

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कोउत्‍तर प्रदेश में 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे को राष्‍ट्र के लिए समर्पित किया. उन्‍होंने इस मौके पर शिलापट का अनावरण भी किया. इससे पहले, यहां पहुंचने पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया.पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के साथ की. उन्‍होंने कहा कि जिस धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि का बध किया, उस घरती के लोगों को हम प्रणाम करते हैं. 1857 के संग्राम में यहां के लोगों ने अंग्रेजों को छठी का दूध याद दिला दिया था. आज यहां के लोगों को पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे की सौगत मिल रही जिसका आप सब इंतजार कर रहे थे, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी के लोगों की सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेह हो, वह आज सुल्‍तानपुर में आकर यह सामर्थ्‍य देख सकता है. तीन चार साल पहले जहां पर जमीन थी, वहां से आज एक्‍सप्रेसवे गुजर रहा है. जब मैंने2018 में इसकी आधारशिला रखी थी तो नहीं सोचा था कि इसी पर मैं विमान से उतरूंगा. यह एक्‍सप्रेसवे संकल्‍पों की सिद्धि का जीताजागता प्रमाण है , यह यूपी की शान है.इस एक्‍सप्रेसवे बनने से अवध, पूर्वांचल के साथ साथ बिहार के लोगों को भी लाभ होगा. बिहार से दिल्‍ली आना अब आसान हो जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे की विशेषता यही नहीं है कि यह यूपी के कुछ खास जिलों को जोड़ेगा, इसकी विशेषता यह है कि यह लखनऊ से उन स्‍थानों को जोड़ेगा जहां विकास की बहुत अधिक संभावना है. यह एक्‍सप्रेसवे भविष्‍य में लाखो करोड़ो के उद्योगों को यहां लाने का साधन बनेगा.यह एक्‍सप्रेसवे गरीबों, मध्‍य वर्ग और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. 

उन्‍होंने कहा कि हमारे जिन किसान भाईबहनों की भूमि इसमें लगी है जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं. जिनती जरूरी देश की समृद्धि है, उतनी कहीजरूरी देश की सुरक्षा भी है. हम कुछ ही देर में देखेंगे कि किस तरह यह एक्‍सप्रेसवे, वायुसेना के लिए ताकत बन गया है. इन विमानों का गर्जना उन लोगों के लिए भी होगी जिन्‍होंने रक्षा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर को दशकों तक नजरअंदाज किया. यूपी में 340 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के लिए पीएम वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस पर सवार होकर पहुंचे थे. उनका विमान एक्‍सप्रेसवे पर उतरा.सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया.सीएम ने अयोध्‍या के राम मंदिर का मॉडल इस मौके पर पीएम को भेंट किया.