जलपाईगुड़ी : पेट्रोल को सेंचुरी के लिए 20 पैसे का इंतजार, करंट रेट 99.80 रुपये प्रति लीटर

160

पूरे देश में फिलहाल पेट्रोल व डीज़ल की कीमत आसमान छू रही है।  देश के कई राज्यों में पेट्रोल सेंचुरी लगा चूका है तो किसी किसी राज्य में सेंचुरी लगाने का करीब है।  इस बीच  जलपाईगुड़ी में पेट्रोल को सेंचुरी लगाने में महास 20 पैसे का इंतजार है।  जलपाईगुड़ी में पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरने के लिए आए ग्राहकों ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में असामान्य वृद्धि का सीधा असर आम लोगों की गृहस्थी पर पड़ रहा है। तेल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ती जा रही है। जलपाईगुड़ी में सोमवार को इंडियन ऑयल पंप पर पेट्रोल की कीमत 20 पैसे बढ़कर 99.80 रुपये हो गई। । डीजल 92 रुपये 23 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है।  डीजल की कीमत जस की तस बनी हुई है। भारत पेट्रोलियम के पम्प पर पेट्रोल सुपर 103.18/- सामान्य 99.7/-. डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं ।