एलन सिलीगुड़ी की पौहू अग्रवाल स्टेट टॉपर और दिवाश शर्मा (सिक्किम) स्टेट टॉपर बने

मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, कक्षा 6 से बारहवीं तक की बोर्ड परीक्षा तथा एनटीएससी एवं ओलंपियाड आदि की तैयारियों के क्षेत्र में देश भर में विज्ञान एवं कैरियर इंस्टिट्यूट के रूप में अग्रणी एलन इंस्टिट्यूट ने सिलीगुड़ी में भी अपना कदम रख लिया है। अब यहां के विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए कोटा जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहीं ऑफलाइन क्लासेज की सुविधा विद्यार्थियों को दी जाती है।देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2024 के परिणामों में एलन सिलीगुड़ी के स्टूडें, ट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।एलन सिलीगुड़ी के सेंटर हैड कुलदीप सिंह ने बताया सिलीगुड़ी के क्लासरूम स्टूडेंट पीहू अग्रवाल ने 715/720 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर (अन्य) हुए हैं और दिवाश शर्मा ने 656/720 अंक प्राप्त कर (सिक्किम) स्टेट टॉपर हुए है। मुझे बताते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है कि सिलीगुड़ी सेंटर से कुल 418 बच्चे (नीट) यूजी 2024 एंट्रेंस एग्जाम दिए थे। जिन में से 368 बच्चे काउंसलिंग के लिए सिलेक्ट हुए है।नेशनल रिजल्ट्स में एनटीए की ओर से 67 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 दी गई है। इन सभी ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। काउंसलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में एलन क्लासरूम स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुई है। इनमें 17 क्लासरूम तथा 9 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से हैं। इसके साथ ही टॉप 100 में 40 स्टूडेंट्स एलन से हैं, जिसमें 28 क्लासरूम तथा 12 दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

By Editor