पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ वहां की संसद नेशनल असेंबली में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और संसद भंग करने का मामला अब अदालती चौखट पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले पर आज सुनवाई होनी है. बता दें कि पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को पाक संसद में वोटिंग होनी थी, लेकिन इसे विदेशी साजिश बताकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. इसके बाद संसद की कार्यवाही स्थगित हो गई.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष अहसान भून ने कहा कि प्रधानमंत्री और उपाध्यक्ष की कार्रवाई संविधान के खिलाफ है और ‘‘संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.” पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने भी एक याचिका दायर कर अदालत से नेशनल असेंबली भंग करने के साथ-साथ उपाध्यक्ष के फैसले को असंवैधानिक घोषित करने का अनुरोध किया है.
विपक्ष इसे संविधान का उल्लंघन बताते हुए इसका पुरजोर विरोध कर रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को कहा कि देश के खिलाफ ‘साजिश’ में शामिल प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य लोग घोर राजद्रोह के दोषी हैं और इनके खिलाफ संविधान के उल्लंघन का मामला चलाया जाना चाहिये.