धोखाधड़ी मामले में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ़ धोखाधड़ी के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है । अभिनेता शत्रुघन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ़ यह धोखाधड़ी का मामला 4 साल पुराना है । इस मामले में सुनवाई के लिए सोनाक्षी सिन्हा को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है । लगातार कोर्ट में गैर-हाजिर रहने के कारण यूपी के मुरादाबाद की एसीजेएम-4 की कोर्ट से सोनाक्षी को यह वारंट जारी हुआ ।

पैसे लेने के बाद भी इवेंट में न आने के मामले में सोनाक्षी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद की एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है । अदालत ने आरोपी सोनाक्षी को 25 अप्रैल के दिन अदालत में पेश हाने का आदेश दिया है । सोनाक्षी पर फरवरी 2019 में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी । याचिकाकर्ता के मुताबिक उन्होंने इस इवेंट के लिए सोनाक्षी को पूरा भुगतान किया था लेकिन पैसे लेने के बाद भी वह ईवेंट में शामिल नहीं हुई । सोनाक्षी के खिलाफ 420, 406 धाराओं में आरोप पत्र दाखिल किया ।

खबरों की मानें तो सोनाक्षी 37 लाख रुपये लेकर ईवेंट में नहीं पहुंची । कार्यक्रम के आयोजक मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के निवासी प्रमोद शर्मा ने उन्हें एक इवेंट के लिए बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया था । इस मामले में सोनाक्षी के खिलाफ फरवरी 2019 में एफआईआर दर्ज की गई थी । मुकदमा दर्ज होने के बाद सोनाक्षी अपना बयान दर्ज कराने के लिए 14 अगस्त 2019 को मुरादाबाद आईं थीं । उन्होंने एक होटल में दो घंटे रुककर अपना बयान भी दर्ज करवाया था । हालांकि अब इस मामले में उन्हें 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होना है ।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *