निसान इंडिया ने फरवरी 2022 में 6662 वाहनों की थोक बिक्री की

निसान इंडिया ने ऑल-न्‍यू निसान मैगनाइट के सफल लॉन्‍च के दम पर, फरवरी 2022 में निसान तथा डाट्सुन रेंज के 2456 वाहनों की घरेलू थोक बिक्री तथा 4206 वाहनों की निर्यात थोक बिक्री की है। ”मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्‍ड’’ के ध्‍येय वाक्‍य के साथ, निसान मैगनाइट को नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, ब्रुनई, युगांडा, केन्‍या, सेशेल्‍स, मोज़ाम्बिक, ज़ाम्बिया, मारीशस, तंजानिया और मलावी समेत दुनियाभर के 15 देशों में निर्यात भी किया जा रहा है।

निर्यात बाज़ारों में लॉन्‍च के बाद से अब तक 7651 यूनिटों का निर्यात किया गया है। निसान मैगनाइट ने अपनी जबर्दस्‍त परफॉरमेंस के चलते नेपाल में 22 फीसदी मार्केट शेयर के साथ सब-कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सैगमेंट में दूसरा स्‍थान हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका में, निसान ने अब तक 4053 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है। निसान मैगनाइट पहला प्रोडक्‍ट था जिसे निसान नैक्‍स्‍ट रणनीति के तहत् लॉन्‍च किया गया, और इस मामले में पूरा ज़ोर उन्‍नत क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट्स तथा ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ सेवाएं प्रदान करने पर रहा है।

निसान मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “निसान मैगनाइट ने ग्‍लोबल एनसीएपी द्वारा जारी रेटिंग्‍स के नवीनतम दौर में 4-स्‍टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जो एक बार फिर सुरक्षा तथा वर्ल्‍ड क्‍लास क्‍वालिटी स्‍टैंडर्ड्स को लेकर निसान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जहां एक ओर पैसों का भरपूर मोल दिलान और अपनी श्रेणी में न्‍यूनतम मेंटीनेंस खर्च के चलते देश-विदेश के बाज़ारों में निसान मैगनाइट की मांग लगातार बढ़ रही है वहीं सेमी-कंडक्‍टरों की कमी के चलते सप्‍लाई के मोर्चे पर कमी जारी है, और हमें लगता है कि आगे आने वाले कुछ और महीनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। इस बीच, हम इसकी उपलब्‍धता में सुधार लाने के लिए सप्‍लायर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

घरेलू बाजार में, निसान मैगनाइट ने 88,000 से अधिक बुकिंग्‍स दर्ज की हैं जिनमें 31% बुकिंग डिजिटल इको-सिस्‍टम से आ रही है। निसान इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म Shop@home के तहत्, ग्राहकों की सुविधा के मद्देनज़र, कार खरीदारी का अनुभव बेहतर बनाने के उद्देश्‍य से उद्योग में पहली बार वर्चुअल सेल्स एडवाइज़र लॉन्च किया है। Shop@home डिजिटल प्‍लेटफार्म है जो ग्राहकों को कार खरीदारी का संपूर्ण रूप से डिजिटल कॉन्‍टैक्‍टलैस अनुभव प्रदान करता है। सेल्स एडवाइजर से वर्चुअल शोरूम और वर्चुअल टैस्‍ट ड्राइव के अलावा कार को पर्सनलाइज़ करने, अपनी मौजूदा कार की एक्‍सचेंज वैल्‍यू का मूल्‍यांकन करने, ईएमआई का तुलनात्‍मक अध्‍ययन करने और अपनी पर्सनलाइज्‍़ड कार की बुकिंग से फाइनेंस के लिए आवेदन करने की सुविधा मौजूद है।

निसान इंडिया सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेकर आई है, जिसमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के ग्राहकों को ‘व्हाइट प्लेट’ और “बाय बैक ऑप्शन” के साथ गाड़ी खरीदने का विकल्प मिलता है। यह प्लान जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंश्योरेंस कॉस्ट, जीरो मेंटेनेंस कॉस्ट, शेयर बैक एंड सेव तथा स्‍वामित्‍व विकल्‍प के साथ आता है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *