निसान मोटर इंडिया ने गुरुग्राम में नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का किया उद्घाटन

निसान मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपने नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन किया, जो इंटरनेशनल बिजनेस के लिए भारत के सबसे बड़े केंद्रों में से एक है।

नए कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर का उद्घाटन श्री जॉर्ज लियोनडिस, सीनियर वीपी और चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र, ने श्री जोनी पाइवा, डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत और ओशिनिया मार्केट्स; श्री फ्रैंक टोरेस, प्रेसिडेंट – निसान इंडिया एंड डिविजनल वाइस प्रेसिंडेंट बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन एंड अलायंस, अफ्रीका, मध्य पूर्व, भारत, यूरोप और ओशिनिया क्षेत्र; श्री राकेश श्रीवास्तव, मैनेजिंग डायरेक्टर,- निसान मोटर इंडिया; और श्री इलियास शावेज, मैनेजिंग डायरेक्टर-निसान रेनो फाइनेंशियल सर्विसेज इंडिया के साथ मिलकर किया।

गुरुग्राम के वर्ल्डमार्क में शुरू किया गया यह हेडक्वार्टर पूरे भारत में निसान की उपस्थिति को मजबूत बनाएगा। वर्ल्डमार्क तेजी से बढ़ता कमर्शियल और छुट्टी का समय बिताने का केंद्र है और इस हेडक्वार्टर में सेल्स, मार्केटिंग, आफ्टरसेल्स, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन जैसे प्रमुख काम किए जाएंगे।

निसान ने चेन्नई के ओरगडम में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट (आरएनएआईपीएल), केरल के त्रिवेंद्रम में निसान डिजिटल (एनडीआई) सेंटर और चेन्नई में रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (आरएनटीबीसीआई) व निसान फाइनेंशियल सर्विसेज के ज़रिए भारत में व्यापक निवेश किया है।

कॉर्पोरेट हेडक्वार्टर काम करने की नए जमाने की संवेदनशीलता के हिसाब से बनाया गया है। जिसमें फ्लेक्सिबल वर्कस्टेशन, लोगों  की सहायता और नए विचारों को बढ़ने में मदद करने के लिए नए जमाने का इनोवेटिव ईकोसिस्टम दिया गया है। रणनीतिक रूप से सही जगह पर बने इस हेडक्वार्टर को समझदारी से ड़िजाइन किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, चेन्नई के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, ग्लोबल ऑफिस और जापान में मूल संगठन के साथ बेहतर समन्वय के लिए इसमें अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी वाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाया गया है।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *