दिल्ली में नाइट कर्फ्यू आज रात से

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आज से नाइट कर्फ़्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है. दिल्ली में आज रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू रहेगा. पिछले 24 घंटे में 290 नए कोरोना केस मिले हैं और एक मरीज़ की मौत हुई है. सक्रिय मरीज़ों की संख्या भी 1,000 से ज़्यादा हो चुकी है. कोरोना संक्रमण दर 0.55 फ़ीसदी हो चुकी है. वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो एक दिन में 63 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 142 हो चुकी है, जो कि पूरे देश में किसी राज्य में सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र 141 मरीजों के साथ है. 19 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 578 मामले हो चुके हैं, जिनमें से 151 मरीज़ ठीक भी हो गए.

इन पर रहेगी छूट

  1. भोजन, फल-सब्जियां, डेयरी-दूध उत्पाद, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पड़ोस की दुकान तक पैदल जाने
  2. हवाईअड्डों/रेलवे स्टेशनों/आईएसबीटी से आने/जाने के लिए वैलिड टिकट दिखाने पर यात्रा करने की अनुमति
  3. वैलिड आईडी कार्ड दिखाने पर प्रिंट और टीवी पत्रकार को छूट रहेगी
  4. ई-कॉमर्स के माध्यम से खाद्य पदार्थ, फार्मा, चिकित्सा उपकरणों सहित आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी की जा सकेगी
  5. दुकानें, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, फल-सब्जियां, डेयरी-दूध बूथ, मांस-मछली, पशु चारा, फार्मास्यूटिकल्स, दवाएं पर भी छूट रहेगी
  6. वैलिड पहचान पत्र और रजिस्ट्रेशन फार्म (हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी) दिखाने पर COVID-19 टीकाकरण के लिए जा रहे हो लोगों को छूट
By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *