पेपर लीक की आशंका पर नेट रद्द, सीबीआई जांच के आदेश दिए

नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न शहरों में मंगलवार को आयोजित यूजीसी- नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द कर दी। मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है और सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि परीक्षा का आयोजन फिर से किया जाएगा, जिसके लिए बाद में जानकारी साझा की जाएगी। अधिकारी ने बताया, यूजीसी को राष्ट्रीय साइबर अपराध इकाई से कुछ इनपुट मिले थे। ये इनपुट संकेत देते हैं कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है।

ग्यारह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा । देशभर के 317 शहरों में मंगलवार को यह परीक्षा एनटीए ने आयोजित की थी। इसमें 1121 लाख से अधिक पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 81 प्रतिशत उपस्थित हुए थे। नेट जून और दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

कांग्रेस बोली, पहले नीट, अब नेट का पेपर लीक: कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पहले नीट का पेपर लीक हुआ, अब यूजीसी- नेट का। सरकार ‘पेपर लीक सरकार’ ‘बन गई है।

By Piyali Poddar