आर्यन समेत 8 आरोपियों को लेकर किला कोर्ट पहुंची NCB

209

फ़िल्मी दुनिया में एक बार फिर ड्रग्स की चर्चा है. हालांकि इस दफ़ा इसमें सीधे-सीधे कोई स्टार शामिल नहीं है बल्कि बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान का नाम सामने आया है.दरअसल एनसीबी ने शनिवार (2 अक्टूबर) आधी रात को मुंबई में एक क्रूज़ पर छापा मारा था.एनसीबी ने इस मामले में आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें आर्यन समेत तीन की गिरफ़्तारी की गई थी और सभी को एक दिन की एनसीपी की रिमांड पर भेज दिया गया था. कोर्ट में आर्यन ख़ान के वकील ने कहा कि एनसीबी को आर्यन ख़ान के पास से ड्रग्स नहीं मिले हैं.वहीं एनसीबी का दावा है कि उनके पास से ड्रग बरामद किए गए हैं.

मुंबई क्रूज़ पार्टी मामले में आर्यन ख़ान की ज़मानत को लेकर मुंबई के किला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हमारी सहयोगी सुप्रिया सोगले के मुताबिक़ आर्यन के वकील सतीश मानशिन्दे ने कोर्ट में कहा है कि उन्हें मैसेज चैट के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. लिहाज़ा उन्हें ज़मानत दी जाए.

आर्यन के साथ अरबाज़ मर्चेंट और मुममुन धमेचा को रविवार को एक दिन की एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया था और आज उनकी ज़मानत याचिका पर सुनवाई जारी है.

रविवार को ज़मानत की मांग करते हुए मानशिन्दे ने कहा था, ”आर्यन पार्टी में ख़ुद नहीं गए थे, उनको पार्टी में बुलाया गया था. आर्यन के पास टिकट भी नहीं था और ना ही एनसीबी को आर्यन के बैग से कुछ भी मिला है.”

वहीं एनसीबी ने तर्क दिया कि अभियुक्तों के मोबाइल में ड्रग पेडलर से चैट मिले हैं. इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ ज़रूरी है. सभी अभियुक्त एक दूसरे के संपर्क में थे. लिहाज़ा एनसीबी ने तीनों की 5 अक्टूबर तक की रिमांड मांगी थी.