हिमाचल के किन्नौर में दिखा प्रकृति का प्रकोप, भूस्खलन के बाद पहाड़ से बरसे पत्थर, 9 पर्यटकों की मौत, पुल ध्वस्त

हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर (Kinnaur) ज़िले में भयानक भूस्खलन (Himachal Pradesh landslide) हुआ है| हादसे में 9 पर्यटकों की जान चली गई है| ये सभी पर्यटक दिल्ली एनसीआर के थे| किन्नौर की सांगला वैली (Sangla valley) में अचानक पहाड़ी के ऊपर से पत्थर टूटकर गिरने लगे और नीचे बह रही नदी तक आते आते उनकी रफ़्तार इतनी तेज़ हो गई कि उन्होंने नदी पर बने लोहे के पुल को भी तोड़ दिया| भारी बोल्डर और पत्थरों के गिरने की इस घटना की चपेट में आसपास के कई टूरिस्ट भी आ गए| इनमें से तीन की हालत गंभीर है| पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश के कई ज़िलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन ये सबसे भयानक है. पत्थरों से आसपास के घरों, सेब के बाग़ और खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है| इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं| दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं|’

PMO ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में एक दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को PMNRF की ओर से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: पीएम”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, “किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन, जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मैंने किन्नौर जिला प्रशासन से बात करके हादसे की जानकारी ली व उन्हें उचित दिशानिर्देश दिए। प्रशासन घटनास्थल पर राहत कार्य में जुट गया है तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान की जा रही है। घायल हुए व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं। ॐ शांति!”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *