नरेंद्र गिरि केस: CBI ने जब्त किया आनंद गिरि का लैपटॉप और मोबाइल, 8 घंटे तक आश्रम की तलाशी

सीबीआई हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के राज ढूंढने में जुटी है। जां टीम आनंद गिरि को लेकर बुधवार रात करीब 7:40 बजे हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम पहुंची। वहां करीब सात घंटे तक जांच-पड़ताल की। यहां के कर्मचारियों से अलग-अलग और फिर आनंद गिरि के सामने पूछताछ की।

टीम रात 2:50 बजे आश्रम के लगे CCTV कैमरे के DVR, लैपटॉप, आनंद गिरि का आईफोन और 4 सेवादारों के मोबाइल जब्त करके ले गई है। CBI उस सीडी की तलाश कर रही है, जिसका जिक्र महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में किया था।

बता दें, आनंद गिरि हरिद्वार में आश्रम बनवा रहे हैं| जिसे खुलवाकर सीबीआई ने सुबूत जुटाए| आश्रम में टीम ने कंप्यूटर से डाटा भी कलेक्ट किया| हालांकि सीबीआई को आनंद गिरि के आश्रम से डीवीआर नहीं मिला है| लेकिन चोरी के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है| उसके पास से पुलिस ने डीवीआर भी बरामद कर लिया है| ऐसे में सीबीआई उस शख्स से पूछताछ कर सकती है|

गौरतलब है कि, महंत नरेंद्र गिरी की आत्महत्या मामले में उनके शिष्य संत आनंद गिरि भी आरोपी हैं| खुद महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में उनका जिक्र किया है. सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने संत आनंद गिरि के बारे में ये भी कहा था कि आनंद गिरि हरिद्वार से उनकी किसी महिला के साथ वाला फोटो और वीडियो वायरल कर सकता है| इसी को आधार मानकर सीबीआई हरिद्वार आश्रम में तलाशी लेने पहुची|

सीबीआई को शक है कि जिस तस्वीर और वीडियो का इशारा महंत नरेंद्र गिरि ने अपनी सुसाइड नोट में किया था वो हरिद्वार आश्रम में हो सकता है| बता दें, आनंद गिरि के खिलाफ सबूत तलाश में गयी सीबीआई तीन दिनों तक आश्रम और अन्य जगहों पर तलाश करेगी| इस दौरान सीबीआई सबूत जुटाने का काम करेगी| सीबीआई की 9 सदस्यीय टीम हरिद्वार में जांच कर रही है| वहीं, सीबीआई आनंद गिरि को शरण देने वाले एक बड़े संत से भी पूछताछ करेगी|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *