टीकाकरण आंकड़ों पर लोगों को गुमराह कर रही है मोदी सरकार : अधीर

210

सौ करोड़ टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के दावे पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। फेसबुक पर लिखे अपने लेख में लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने दावा किया कि टीके की सौ करोड़ खुराक देने पर मोदी के अभियान को इस तरीके से दिखाया गया जैसा कि सौ करोड़ लोगों को टीका लगा दिया गया हो। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की गयी एक वीडियो में कहा, ‘‘टीके की सौ करोड़ खुराकें लगाने पर सौ स्थानों को रोशनी से जगमग किया गया। प्रधानमंत्री यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सौ करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दे दी गयी है। यह सच नहीं है।’’

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने कहा कि सरकार ने बताया कि 29 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ले ली है जो पूरी आबादी का महज 21 प्रतिशत है। बहरामपुर से कांग्रेस के सांसद ने कहा, ‘‘केवल यह 21 प्रतिशत आबादी सुरक्षित है। साथ ही देश में अभी तक बूस्टर खुराकें नहीं दी जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत ने 1975 में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किए थे और देश को ‘‘दुनिया का टीका हब’’ कहा जाता है। उन्होंने दावा किया, ‘‘केंद्र सरकार अपने टीकाकरण कार्यक्रम को इस तरीके से दिखाने की कोशिश कर रही है जैसे कि यह देश में अपनी तरह की पहली पहल हो।’’

मोदी सरकार के अलावा चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला है। कांग्रेस सांसद ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि राज्य अपने लोगों को टीके की निशुल्क खुराक दे रहा है ‘‘जैसा कि केंद्र ने भी कहा है’’ और उन्होंने पूछा कि इसके लिए पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी पर कर लगाकर राजस्व पैदा किया जा रहा है। चौधरी ने कहा है कि महामारी के खिलाफ जंग को लेकर लोगों को गुमराह नहीं किया जाना चाहिए।