बुधवार को कोलकाता के फूलबागान में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ”विधानसभा चुनाव के दौरान हमने बीजेपी का चुनाव अभियान देखा है. हर कोई इससे डरा हुआ था. लेकिन राज्य के लोगों ने उन्हें हरा दिया. बंगाल सामुदायिक सौहार्द की जगह है. बंगाल जो आज सोचता है, भारत कल वही सोचता है. हम बीजेपी को अगले 2024 के लोकसभा चुनाव में हरा देंगे. बीजेपी के साथ वही होगा जो राज्य के विधानसभा चुनाव में हुआ था.”
ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं बीजेपी को 2024 के चुनाव में पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हूं. फिर से खेला होबे.”
गोवा के दो दिवसीय दौरे से वापसी के बाद ये ममता बनर्जी की पहली रैली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार तीसरी बार सत्ता में आने पर उनका एकमात्र मक़सद उद्योगों को लाना और रोज़गार पैदा करना है.
ममता बनर्जी के लोकसभा चुनाव के दावों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, ”उन्होंने यही बात 2014 और 2019 में भी कही थी और हम सबने देखा कि क्या नतीजे आए.”
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ममता बनर्जी बीजेपी के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में लगी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में एनसीपी और शिवसेना के नेताओं से भी मुलाक़ात की थी.