रवींद्र सदन में सुब्रत मुखर्जी को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि

दीपावली की रात कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में आखिरी सांस लेने वाले राज्य के पंचायत मंत्री और वरिष्ठ तृणमूल नेता सुब्रत मुखर्जी को शुक्रवार रवींद्र सदन में सभी पार्टियों के नेताओं ने अंतिम श्रद्धांजलि दी है। सुबह 10:00 बजे के करीब उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल के पीस वर्ल्ड से निकालकर रविंद्र सदन ले जाया गया था। वहां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने तो उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ही हैं साथ ही भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी अंतिम श्रद्धांजलि हेतु उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया है। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, राहुल सिन्हा और जितेंद्र तिवारी सहित कई अन्य नेता पहुंचे थे।

इसके अलावा वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु ने भी सुब्रत मुखर्जी को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है कि सुब्रत पूर्व में कांग्रेस घराने के अन्यतम नेता थे। बाद में तृणमूल में रहते हुए भी उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं के साथ अपने संबंध मधुर रखे थे। सूजन चक्रवर्ती ने भी शुक्रवार को कहा है कि वह काफी हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके जाने से बंगाल की राजनीति में शून्य की सृष्टि हुई है। उधर रवींद्र सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता फिरहाद, हकीम अरूप विश्वास, इंद्रनिल सेन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पुष्प अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी है। यहां से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जाएगा जहां कुछ देर श्रद्धांजलि देने के बाद बालीगंज स्थित उनके आवास पर पार्थिव शरीर को ले जाया जाना है। इसके बाद शाम के समय उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगी क्योंकि वह सुब्रत के निधन से बेहद मर्माहत हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *