लक्ष्मी झा ने मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

86

सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा ने बुधवार को मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन किया। इसके पूर्व लक्ष्मी माउंट एवरेस्ट, ब्लैक पिक माउंटेन, अफ्रीका की सबसे ऊंचे किलिमंजारो पर्वत, तुर्की की सबसे ऊंची चोटी आरारत पर्वत की चढ़ाई सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी हैं। पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूं, उसका सारा श्रेय पूर्व सांसद आरके सिन्हा को जाता है। उन्होंने मुझे अफ्रीका, तुर्की, मलेशिया समेत कई कीड़ा मलेशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किनाबालु पर लक्ष्मी झा। सौः स्वयं  देशों में जाने का अवसर दिलाया। मुझे कभी किसी चीज ‘कि कमी महसूस नहीं होने दी।