साउथ के सिनेमा की इन दिनों दुनिया भर में धूम है. कुछ समय पहले आई जय भीम जहां ऑस्कर की दौड़ तक पहुंच चुकी है, वहीं पुष्पा ने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं. यही नहीं, आज आरआरआर भी रिलीज हो गई है. इस तरह शानदार कहानी, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और जोरदार एक्टिंग के साथ दक्षिण का सिनेमा अब पैन इंडिया होता जा रहा है. बॉलीवुड लंबे समय से दक्षिण के सिनेमा पर नजर रखता है, और वहां की हिट फिल्मों को हिंदी में बनाता है. करण जौहर ने कुछ समय पहले मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के हिंदी रीमेक ‘सेल्फी’ का ऐलान किया था. अब उन्होंने ऐलान किया है कि वह ‘हृद्यम’ का रीमेक भी बनाने जा रहे हैं.
‘हृदयम’ मलयालम फिल्म है और इसमें सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल ने काम किया है जबकि फिल्म में फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं. फिल्म को विनीत श्रीनिवासन ने डायरेक्ट किया है जो मलयालम स्क्रीनराइटर और एक्टर श्रीनिवासन के बेटे हैं. इस तरह करण जौहर इस सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं.
I am so delighted and honoured to share this news with you. Dharma Productions & Fox Star Studios have acquired the rights to a beautiful, coming-of-age love story, #Hridayam in Hindi, Tamil & Telugu – all the way from the south, the world of Malayalam cinema. pic.twitter.com/NPjIqwhz8l
— Karan Johar (@karanjohar) March 25, 2022