बॉलीवुड के कई कलाकार के लिए आज जश्न का दिन है. दरअसल, आज फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को पद्म श्री अवार्ड्स से नवाजा गया है. बता दें, पद्म श्री देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है और यह सम्मान बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ-साथ सिंगर अदनान सामी को भी मिला है. इस सेरेमनी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में योगदान के लिए कई हस्तियों को पद्म श्री से नवाजा गया. पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अवार्ड की घोषणा की गई थी.
बता दें, यह प्रतिष्ठित अवार्ड कंगना और अदनान के अलावा एकता कपूर और करण जोहर को भी मिला है. इस बार 10 हस्तियों को पद्म भूषण, 102 हस्तियों को पद्म श्री और 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवार्ड मिला है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सभी को ये सम्मान मिला. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. समारोह में कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी नजर आईं. एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से नवाजा गया है. कला और संगीत की दुनिया में योगदान के लिए सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री के लिए चुना गया. इस दौरान सिंगर के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.