पूरे देश के साथ साथ जलपाईगुड़ी में भी छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। सोमवार को जलपाईगुड़ी कामारपाड़ा छठ पूजा कमिटी की ओर से आज सुबह कलस यात्रा के माध्यम से छठ पूजा की शुरुआत की। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलास यात्रा में शिरकत की। श्रद्धालुओं का एक समूह झाडू से सड़क साफ कर रहा था जबकि दूसर समूह सड़क की सफाई करता दिखा। दूसरी ओर महिलांए अपने सिर पर कलस लेकर छठ मईया के जयकारे लगा रही थी। कलस यात्रा पूरे शहर की परिक्रमा की। आयोजक संस्था के सदियों ने बताया पिछले साल कोरोना के कारण कलस यात्रा नहीं निकाली जा सकी। इस वर्ष कोरोना के मामले कम मामले होने के कारण कलस यात्रा का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य संदीप मगातो समेत अन्य गणमान्य लोगों ने कलस यात्रा में हिस्सा लिया. सोमवार को नहानखान से चार दिवसीय छठ पर्व शुरू हो गया है।