जम्मू-कश्मीर : बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

158

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम के मोचवा इलाके (Mochwa Area) में शनिवार की सुबह भारतीय सुरक्षबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया. आतंकी के पास से एक AK 47 राइफल और एक पिस्‍टल बरामद की गई है| कश्‍मीर जोन पुलिस ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकी के अन्‍य साथियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है| इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी|

जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बडगाम के मोचवा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं| सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक टीम तैयार की और इलाके पर घेर लिया| इसके बाद आतंकियों से आत्‍मसमर्पण करने को कहा गया| खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी| इसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी| इस मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत हो गई. उसके पास से एक AK 47 राइफल और एक पिस्‍टल बरामद की गई है|

बता दें कि शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी ढेर किए गए थे| जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘ये तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह है, जिनमें से दो विदेशी आतंकवादी हैं. हमें लगता है कि वे कश्मीर से इस ओर आए हैं.”उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जिले के वन क्षेत्र में पिछले एक महीने से आतंकवादियों के एक समूह की तलाश कर रहे थे|