इन्दिरा आईवीएफ का निःशुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर 15 मई को हैबरगांओ में

283

भारत में निःसंतानता की समस्या तेजी से बढ़ रही है, संतान की चाह रखने वाले करीब 28 मीलियन दम्पति इससे प्रभावित हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए निःसंतान दम्पतियों को इसके कारण और उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए देष की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चैन इन्दिरा आईवीएफ की ओर से निःशुल्क निः संतानता परामर्श शिविर का आयोजन पुर्णिया में किया जा रहा है। यह षिविर 15 मई को जी.डी. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, एनएच 37, हैबरगांओ, नगांव में लगेगा। शिविर में इन्दिरा आईवीएफ के आईवीएफ विशेषज्ञ परामर्श देने के लिए मौजूद रहेंगे। शिविर में निःशुल्क पंजीयन के लिए 7230054539  पर कॉल करके मरीज अपना अपोइन्टमेंट बुक करवा सकते हैं। इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के देषभर में 108 सेंटर्स संचालित किये जा रहे हैं जहां अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से 1 लाख सफल आईवीएफ प्रोसिज़र पूरे किये जा चुके हैं।  

इस शिविर में वे पुरूष जिनके शुक्राणुओं की मात्रा में कमी, कम गतिशीलता व गुणवत्ता में कमी हो तथा महिला जिनकी ट्यूब बंद हैं, पॉलिसिस्टिक ऑवरी, अनियमित माहवारी, गर्भाशय में रसोली, एण्डोमेट्रियोसिस, एडिनोमायोसिस आदि समस्याएं हैं या ऐसे दम्पती जिनका पूर्व में आईयूआई या आईवीएफ असफल हुआ है वे भी निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। गर्भधारण में विफल होने पर पति- पत्नी दोनों की जांचों से निःसंतानता के कारणों का पता लगाकर सही उपचार प्रक्रिया का निर्धारण किया जा सकता है, जांचों से पहले उपचार करवाने से सफलता नहीं मिलती है।