इंग्लिश बाजार नगरपालिका के 22 नम्बर वार्ड में निकाय चुनाव का प्रचार जोरों पर है। साथ ही पास में ही है 26 और 27 नम्बर वार्ड। यहां भी चुनावी लड़ाई में तृणमूल पीछे नहीं हैं। इस बार 21 नम्बर वार्ड से तृणमूल प्रत्याशी अंजु तिवारी, 26 से गौतम दास और 27 से तृणमूल प्रत्याशी पूजा दास चुनाव मैदान में हैं। उनके समर्थन गुरुवार रात गणेशपुर मंगल समिति क्लब इलाके में तृणमूल नेत्रियों की उपस्थिति में एक कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां राज्य तृणमूल महिला संगठन की सह सभापति मौमिता दास, हावड़ा दक्षिण विधानसभा केन्द्र की विधायक नन्दिता चौधरी, राज्यसभा सांसद मौसम नूर, मालदा जिला परिषद की सभापति और विधायक चन्दना सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य महिला संगठन की सभापति मौमिता बसु ने बताया कि पूरे राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास की धारा बह रही है। इसी कारण निगम चुनाव में जीत का परचम लहराया। लोग सीएम के विकास को देखकर खूब आशीर्वाद दे रहे हैं। इस बार 108 निकायों में से तीन पर तृणमूल का निर्विरोध कब्जा हो चुका है और बाकियों पर तृणमूल ही कब्जा करेगी।