ललन शेख की सीबीआई हिरासत में मौत पर श्रम मंत्री मलय घटक मसले को टालते हुए बोले कि जो बोलना होगा पार्टी बोलेगी। .आज चाय श्रमिकों का जलपाईगुड़ी स्थित भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय में एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज मलय घटक जलपाईगुड़ी आए। श्रम मंत्री मलय घटक सीबीआई हिरासत में ललन शेख की असामान्य मौत के विषय से बचते रहे। जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दार्जिलिंग मेल से उतरने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बोलने वाला दल ही है. जो कहना है वही कहेगा। उल्लेखनीय है कि चाय श्रमिकों का भविष्य निधि जमा नहीं हो रहा है। पीएफ कार्यालय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार की दोपहर जलपाईगुड़ी के क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय का घेराव किया जाना था. मंत्री को कार्यालय के सामने मंच से वक्तव्य रखने की बात थी। मलय घटक उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जलपाईगुड़ी आए थे.