‘आइकन्स ऑफ भारत’ : एनडीटीवी पर एक नई श्रृंखला

फ्रीडम ऐप (IndianMoney.com का एक भाग) ने एनडीटीवी नेटवर्क के साथ मिलकर अपने तरह का एक अनूठा शोआइकन्स ऑफ भारतलॉन्च किया है। इसमें भारतीय किसानों, सूक्ष्‍मआन्त्रप्रेन्योर और गृहणियों की सफलता की अनसुनी कहानियां दिखाई जाएंगी। भले ही इन लोगों का जीवन साधारण नजर आए, लेकिन वास्तविकता में उन्होंने एक असाधारण जिंदगी जी है। वे अपने कौशल को लाभदायक खेती और कारोबारी उपक्रमों में बदल रहे हैं।   

आइकन्स ऑफ भारत एक टेलीविजन सीरीज है, जिसमें उन लोगों की वास्तविक कहानियां दर्शायी गई हैं जोकि एक बेहतर भारत बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हम उन उद्यमियों और किसानों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने सारी कठिनाइयों से लड़कर, छोटे उद्योगों, अपने खेतों या फिर अपने घरों से अपनी आजीविका विकसित कर वित्तीय सफलता हासिल की।

एनडीटीवी इंडिया पर 14 एपिसोड वाली इस सीरीज का प्रसारण 5 जून, 2022; रविवार रात 9:30 से 10:30 बजे तक किया जाएगा, जिसका रिपीट एपिसोड आने वाले शनिवार को रात 9:30 प्रसारित होगा।

हम भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं ऐसे में एनडीटीवी इंडिया चाहता है कि आइकन्स ऑफ भारत एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में अपनी सेवाए दे, जोकि सपने देखने का साहस करने वाले लोगों की असाधारण हिम्‍मत और प्रेरणा का जश्‍न मना सके।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *