ममता के दिल्ली दौरे को लेकर तृणमूल समर्थकों में भारी उत्साह, दीदी को पीएम बनते देखना चाहते हैं पार्टी समर्थक

बंगाल में  तीसरी बार सत्ता पर  कब्जा करने के बाद तृणमूल सुप्रिओ एंव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राजधानी दिल्ली का यह पहला दौरा है। सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल सुप्रीमो विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेगी. गौरतलब है ममता बनर्जी ने  हालही में संपन्न  विधानसभा चुनाव में भाजपा को  मात देकर पश्चिम बंगाल में  सरकार बनाने में सफल रही. बंगाल विधान सभा चुनाव जीतने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर ममता की मोदी विरोधी के रूप में स्वीकार्यता बढ़ी है।  इस बात के मद्देनजर  तृणमूल सुप्रीमो ने मोदी विरोधी पार्टी को 24की लोकसभा चुनाव के  लिए  एकजुट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । ममता के दिल्ली दौरे को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। अलीपुरद्वार जिले में भूटान सीमा से सटे  जयगांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच जश्न देखा गया।  जयगांव नंबर 2 के तृणमूल अध्यक्ष और तृणमूल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कालचीनी प्रखंड अध्यक्ष श्री अब्दुल माणिक ने कहा,”हमें उम्मीद है कि दीदी प्रधानमंत्री बनेंगी. हम बंगाल की बेटी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.”

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *