काबुल एयरपोर्ट पर कितने लोगों की मौत हुई, तालिबान ने बताया

तालिबान के एक अधिकारी ने बताया है कि रविवार से अब तक काबुल हवाई अड्डे पर अब तक कुल 12 लोगों की मौत हुई है. नाम न बताने की शर्त पर तालिबान के इस अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ये मौतें गोली लगने और एयरपोर्ट पर मची भगदड़ के कारण हुई हैं. तालिबान अधिकारी ने साथ ही काबुल हवाई अड्डे पर एकत्र लोगों से अपील की कि यदि उनके पास यात्रा के लिए वैध दस्तावेज़ न हों तो वो एयरपोर्ट के सामने भीड़ न बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि “हवाई अड्डे पर तालिबान किसी को नुक़सान नहीं पहुँचाना चाहता.” इससे पहले अमेरिकी वायुसेना ने भी बताया था कि सोमवार को लोगों की मौत हुई थी और इस बारे में जाँच की जा रही हैै. मगर उसने मृतकों की संख्या नहीं बताई थी अमेरिकी वायुसेना ने कहा था कि उनका मालवाहक विमान जब क़तर में उतरा तो उसके पहियों से मानव अवशेष मिले.

15 अगस्त की देर शाम रविवार को तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया था जिसके बाद बड़ी संख्या में अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर बाहर जाने की इच्छा रखने वाले लोग एयरपोर्ट पर एकत्र होने लगे थे. इस कारण वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

उस दिन सैकड़ों लोग काबुल हवाई अड्डे के भीतर चले गए और कई लोगों के अमेरिकी विमान के पहियों और पंखों पर चढ़ जाने की भी तस्वीरें आईं. ये भी ख़बर आई कि कुछ लोग उड़ते विमान से नीचे भी गिर गए.

बाद में अमेरिकी सेना ने हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया. फ़िलहाल हवाई अड्डे पर अभी भी अमेरिकी सेना तैनात हैं जबकि हवाई अड्डे तक पहुंचने वाली सड़कों पर तालिबान के लड़ाके गश्त लगा रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हवाई अड्डे के सामने हथियारबंद लोग मौजूद हैं जो उन लोगों को प्रवेश करने से भी रोक रहे हैं जिनके पास यात्रा के लिए वैध दस्तावेज़ हैं.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *