हीरो मोटोकॉर्प ने डायरक्‍टरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटरन्‍स के साथ साझेदारी की

भारतीय सेना के दिग्‍गजों के अनुकरणीय साहस और दृढ़ संकल्प को सलाम करते हुए, मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज सेवा के दौरान विकलांग हुए सैनिकों को हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर्स सौंपे।

ये रेट्रो-फिटेड स्कूटर आज यहां डायरक्‍टरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटरन्‍स (डीआईएवी) के ब्रिगेडियर सनातन सिंह (वीएसएम), ब्रिगेडियर विकास भारद्वाज और हीरो मोटोकॉर्प में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) और कॉर्पोरेट कम्‍यूनिकेशंस के हेड श्री भारतेंदु काबी की उपस्थिति में सैनिकों को सौंपे गए।

इन रेट्रो-फिटेड हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर्स को पीछे की ओर दो सहायक पहियों (ऑक्सिलरी व्‍हील्‍स) का सपोर्ट प्राप्‍त है – जिन्हें एक सुरक्षित और सुविधाजनक सवारी अनुभव प्रदान करने के लिये अनुकूलित किया गया है। कंपनी गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, असम और केरल में भारतीय सेना के जवानों को ये स्कूटर पहले ही सौंप चुकी है।

भारतेंदु काबी, हेड- सीएसआर और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “हम डायरक्‍टरेट ऑफ इंडियन आर्मी वेटरन्‍स के साथ इस नेक काम में साझेदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और खुश हैं। हमारे सीएसआर प्लेटफॉर्म “हीरो वीकेयर” के तहत, हम इन नायकों को गतिशीलता देने में सहयोग प्रदान करने में सक्षम होने पर प्रसन्न हैं। हम पहले ही देश भर के विभिन्न राज्यों में सैनिकों को ऐसे 100 से अधिक रेट्रो-फिटेड डेस्टिनी स्कूटर्स दे चुके हैं।”

अपने फ्लैगशिप सीएसआर प्लेटफॉर्म हीरो वी केयर के तहत, हीरो मोटोकॉर्प एक हरी-भरी, सुरक्षित और समान दुनिया बनाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है। कंपनी पर्यावरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा अभ्यासों को प्रचारित और शामिल करने और लड़कियों तथा महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों और समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण में सबसे आगे रही है।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *