वैल्वोलिन द्वारा पावर्ड ‘हैप्पीनैस ट्रक’ पहुंचा कोलकाता

जानी-मानी ग्लोबल लुब्रिकेन्ट निर्माता और ओरिजिनल इंजन ऑयल बनाने वाली कंपनी वैल्वोलिन कमिन्स प्राइवेट लिमिटेड (‘‘वैल्वोलिन कमिन्स’’) द्वारा पावर्ड हैप्पीनैस ट्रक आज कोलकाता पहुच गया। नई दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से रवाना होने के बाद यह ट्रक उत्तर प्रदेश और झारखण्ड के 5 गंतव्यों को कवर कर चुका है।

हैप्पीनैस ट्रक कोलकाता में किधीपुर पहुंचा और इस मौके पर कई परफोर्मेन्स हुए, जिसके बाद ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एवं रोचक कंटेंट पर जानकारी पूर्ण सत्रों का आयोजन भी हुआ। मैकेनिक्स, फ्लीट मालिकों और अन्य सेवा प्रदाताओं के साथ जुड़कर उन्हें नई तकनीकों के बारे में शिक्षित एवं सक्षम बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।  हैप्पीनैस ट्रक कोलकाता से अपनी यात्रा जारी रखते हुए 20 और शहरों को कवर करेगा। 40-45 दिनों के अंदर कुल 26 लोकेशनों को कवर किया जाएगा।

 साझेदारी के बारे में बात करते हुए श्री संदीप कालिया, एमडी वैल्वोलिन ने कहा, ‘‘वैल्वोलिन में हम अपने सभी मैकेनिक पार्टनर्स एवं फ्लीट ऑपरेटर्स को सशक्त और सक्षम बनाना चाहते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ खुशियां बिखरने के लिए हमने हैप्पीनैस ट्रक की शुरूआत की है। यह पहल हमें देश भर के मैकेनिक्स के साथ जुड़ने तथा उन्हें विकसित होते ऑटोमोटिव उद्योग के बारे में जागरुक बनाने में मदद करेगी।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘मैकेनिक्स हमेशा से दुनिया को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। वैल्वोलिन अपने इन प्रयासों के माध्यम से मैकेनिक समुदाय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके विकास को सुनिश्चित करना चाहता है। अपनी इस पहल के माध्यम से कोलकाता में हम मैकेनिकों तक पहुचंेगे, उन्हें अपस्किल करेंगे तथा विभिन्न प्रोग्रामों के बारे में जागरुक बनाएंगे। हम जहां तक हो सके, मैकेनिकों को सहयोग प्रदान कर उनके कल्याण को सुनिश्चित करना चाहते हैं।’’

यह मोटर इंडिया की एक पहल है जो कानपुर, अलाहाबाद, बनारस, धनबाद, दुर्गापुर, कोलकाता शहरों को पार कर चुका है और आने वाले समय में वायज़ाग, विजयवाड़ा, बैंगलोर, बीजापुर, बेलगाम, पुणे, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, गुरूग्राम आदि से होकर गुज़रेगा और पूरे टूर के दौरान देश भर के 26 स्थानों को कवर करेगा। मोटर इंडिया द्वारा शुरू की गई इस पहल हैप्पीनैस ट्रक का आयोजन पिछले दो सालों से किया जा रहा है।

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *