जीएसके और एमएस धोनी ने 6 इन 1 टीकाकरण जागरूकता अभियान के लिए टीम बनाई

323

भारत के जाने-माने पूर्व क्रिकेट कप्ता-न और समर्पित पिता महिन्द्र सिंह धोनी ने जीएसके के साथ मिलकर बच्चों के लिए 6 इन 1 वैक्सी्नेशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है। इस अभियान के तहत्, हाल में जारी वीडियो में एम एस धोनी बता रहे हैं कि क्रिकेट के मैदान में छक्काि लगाने का जो नतीजा होता है, उसी तरह अब सिर्फ एक टीके से एक बार में ही छह रोगों से सुरक्षा मिलेगी। इस कैम्पेतन के टैगलाइन में ही कंबीनेशन वैक्सीकन के फायदों को भी बताया गया है: कम टीके, कम दर्द।

इस कैम्पेीन के साथ जुड़ाव के बारे में, भारत के पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट कैप्टकन, महेंद्र सिंह धोनी ने बताया, ”बतौर पेरेन्ट्सं, मेरी पत्नीर और मैं हमेशा अपनी बेटी के भविष्य की मजबूत बुनियाद तैयार करने के तौर-तरीकों पर ध्या्न देते आए हैं। हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि वैक्सीदनेशन इस बुनियाद की अहम् कड़ी है। लेकिन हम दोनों के लिए यह तकलीफेदह अनुभव रहा था जब हमने अपनी बच्ची को बहुत कम उम्र में ही बार-बार टीके लगने की वजह से दर्द से कराहते देखते थे। मैं इसीलिए जीएसके से जुड़कर 6-इन-1 वैक्सीजनेशन प्रोग्राम के बारे में जागरूकता बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुसक हूं। कंबीनेशन वैक्सी6नेशन का फायदा यह होता है कि शिशुओं को कम इंजेक्शरन दिए जाते हैं लेकिन सुरक्षा भरपूर मिलती है। यानि, उन्हेंक कम पीड़ा से गुजरना पड़ता है। और मुझे यकीन है कि पेरेन्ट्स भी यह मानेंगे कि हमारे बच्चोंन को कम दर्द होने का मतलब है हमें भी कम दर्द होना।”

6 इन 1 वैक्सी नेशन की आवश्यबकता के बारे में डॉ रश्मि हेगड़े, एग्जीनक्युैटिव वाइस प्रेसीडेंट – मेडिकल अफेयर्स, ग्लै‍क्सोआस्मिथक्लााइन फार्मास्युरटिकल्सम लिमिटेड ने कहा, ”हर बच्चेव का समय पर वैक्सीसनेशन कराना जरूरी होता है। वैक्सीसनेशन से बच्चेर की इम्यूिन मेमोरी तैयार होती है जो उसे इन रोगों से बचाती है। 6 इन 1 वैक्सीननेशन नवजातों को 6 गंभीर रोगों से सुरक्षा प्रदान करती है। 6 इन 1 वैक्सी नेशनया हैक्साीवैलेंट वैक्सीिनेशन से भारत समेत दुनियाभर में लाखों नवजातों की जान बचायी जा सकी है और यहसुरक्षित तथा कारगर पायी गई है।”