गोरखा ट्रेडिशनल एग्जीबिशन सिलीगुड़ी में 26 जनवरी से होगा शुरू, गोरखाओं के रीति-रिवाजों, उनके नृत्य, गीत सहित मिलेगी संस्कृति की झलक

 गोरखा ट्रेडिशनल एग्जीबिशन का आयोजन सिलीगुड़ी में होने जा रहा है। बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में इसके आयोजकों ने जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि गोरखा ट्रेडिशनल एग्जीबिशन में गोरखा संस्कृति, वेशभूषा और खान-पान को प्रदर्शित किया जाएगा।संवाददाता सम्मेलन में आयोजकों ने बताया की यह प्रदर्शनी 26 जनवरी से 28 जनवरी तक सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित एक मॉल में आयोजित होने जा रही है। गोरखा समुदाय के भोजन, पहनावे और परंपराओं को प्रदर्शित करने वाले कुल 60 स्टॉल होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से गोरखाओं के रीति-रिवाजों, उनके नृत्य, गीत, अनुष्ठान आदि को उजागर करने का प्रयास किया जाएगा।

By Priyanka Bhowmick