महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए चार दिवसीय शिविर

सिलीगुड़ी पुलिस को महिलाओं की सुरक्षा की फ़िक्र रहती है। इस कारण महिलाएं किसी प्रकार की समस्या में फंसने पर वह अपनी सुरक्षा खुद ही कर सकें, इस कारण सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पिछले साल दिसम्बर माह में महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए एक योजना शुरू की जिसका नाम बाघिनी 1′ रखा।

यहां सिलीगुड़ी की विभिन्न संस्थाओं की 100 महिलाओं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया और आत्मरक्षा के क्या-क्या नियम हैं, इस बारे सभी को बताया गया। इसी के तहत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर फिर ‘बाघिन 2’ शुरू किया गया। जिसमें 50 स्थानों से कुल 100 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर चार दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *