सीवान के पूर्व विधान पार्षद लोजपा नेता मनोज की हुई घर वापसी

379

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को देखते हुए बुधवार को सीवान के राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीवान के राजनीति के चर्चित चेहरा और लोजपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह की घर वापसी हुई और वे लोजपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गयें।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम में उनका स्वागत किया । 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज सिंह बीजेपी छोड़कर लोजपा में चले गए थे और उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था ।

उल्लेखनीय हो कि मनोज सिंह रघुनाथपुर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी रखी थी लेकिन यह सीट जदयू के कोटे में चली गई । उसके बाद श्री सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और लगभग 51 हजार वोट लाकर जदयू प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया था। श्री सिंह स्वयं चुनाव तो नहीं जीते लेकिन एनडीए को इस इलाके में खासा नुकसान पहुंचा। बता दें कि श्री सिंह पहले सीवान से भाजपा के विधानपार्षद और जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।